+91-2972-221343
info@ccbsirohi.com

CCB Sirohi

     जिलें में सहकारी क्षेत्र के अग्रणी बैंक की 11 शाखाऐं एवं 68 पैक्स/लेम्पस के माध्यम से जिलें के कृषि उत्पादन में वृद्धि करने के लिये किसानों को फसली ऋण, ट्रेक्टर ऋण, डेयरी यूनिट, किसान कल्याण योजना, कृषक मित्र योजना, किसान संबल योजनांतर्गत ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। राज्य सरकार की महत्वाकांशी योजनांतर्गत जिलें के किसानों को शून्य प्रतिशत फसली ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। वर्ष 2015-16 में 39737 किसानों को राशि रूपये 26017.34 लाख का शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसली ऋण वितरण किया गया।

बैंक सहकारी समितियों के माध्यम से नरेगा श्रमिकों के करीब 9328 खाते तथा राज्य सरकार की पेंशन योजना के तहत जिलें के 58801 बचत खातें एवं भामाशाह योजनांतर्गत
133932 खातें खोलकर भुगतान कर उन्हें नजदीकी बैकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। बैंक के अधीनस्थ जिलें में कार्यरत 68 समितियों द्वारा किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है।

केन्द्रीय सहकारी बैंक कोर बैकिंग सोल्यूशन मोड पर कार्य कर रहा है, जिसके तहत जिलें के निवासियों को सीबीएस में उपलब्ध विभिन्न सुविधाए जैसे आरटीजीएस, एनईएफटी, एएमएस अलर्ट, डीबीटीएल गैस सब्सीडी, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा भामाशाह, नरेगा, पेंशन इत्यादि की डीबीटी सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। 
कृषि ऋणों के साथ ही बैंक आवास ऋण, प्रोपर्टी मोर्गेज ऋण, सरकारी कर्मचारियों को पर्सनल ऋण, लघु उद्योग, भारी वाहन ऋण, ट्रक/बस, होटल/मोटल, स्वयं सहायता समूह इत्यादि के लिये जरूरतमंद व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

केन्द्रीय सहकारी बैंक जिलें के निवासियों में बचत की आदत विकसित करने के लिये बचत खाता, मियादी अमानत खाता, निरंतर अमानत खातें खोलकर बचत को जमा किया जा रहा है। व्यापारियों की साख आवश्यकता के लिये ओवरड्राफ्ट लिमिट्स कैश क्रेडिट लिमिट्स के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।



 

राजस्थान में सहकारी संस्थाऐं तीन सतर पर क्रियाषील हैः-
  • राजय स्तर पर शीर्ष संस्थाऐं
  • जिला स्तर पर जिला स्तरीय बैंक व संस्थाऐं
  • ग्राम स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समितियां
  • सहकारी संस्थाऐं राजय में लगभग प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है।